Monday, June 23, 2025
HomeBig Breakingपुराना मुक्तिधाम में गांजा तस्करी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

पुराना मुक्तिधाम में गांजा तस्करी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

रायपुर । नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रायपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेंद्र नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 4.7 किलोग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस नशे के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण की कोशिश कर रही है। इस अभियान के तहत सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नशे के व्यापारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। इसी प्रयास के तहत पुलिस टीम को सूचना मिली कि पुराना मुक्तिधाम स्थित प्रतीक्षालय में दो व्यक्ति गांजा बेच रहे हैं।

पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान लक्की गहेरवाल (24) निवासी पुरैना थाना न्यू राजेंद्र नगर तथा कलश बरवे उर्फ मोटा (22) निवासी काशीराम नगर थाना तेलीबांधा के रूप में हुई। उनके पास से 4.7 किलोग्राम गांजा एवं बिक्री की रकम ₹40,500 बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना न्यू राजेंद्र नगर में अपराध क्रमांक 118/25, धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

रायपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे शहर में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments