Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingअवैध रेत भंडारण पर प्रशासन की सख्ती,चार गांवों से 25,000 घन मीटर...

अवैध रेत भंडारण पर प्रशासन की सख्ती,चार गांवों से 25,000 घन मीटर रेत जब्त

रायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर रायपुर जिले में अवैध रेत भंडारण के विरुद्ध राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग स्थानों से 25,000 घन मीटर से अधिक रेत जब्त की है।

इस संयुक्त कार्रवाई का संचालन आरंग, समोदा, कुटेला और नकटा ग्रामों में किया गया, जिसमें स्थानीय तहसीलदारों की उपस्थिति में तलाशी व जब्ती की कार्यवाही सम्पन्न हुई।

समोदा में तहसीलदार सीता शुक्ला की निगरानी में 600 घन मीटर रेत जब्त की गई। वहीं, ग्राम कुटेला में नायब तहसीलदार जी. एन. सिदार की उपस्थिति में 3900 घन मीटर और अतिरिक्त 1500 घन मीटर रेत बरामद की गई।

इससे भी बड़ी कार्यवाही ग्राम नकटा में तहसीलदार विनोद साह की देखरेख में हुई, जहां प्रशासन ने 10,000 घन मीटर रेत तथा अतिरिक्त 5200 घन मीटर रेत जब्त की।

अधिकारियों ने बताया कि यह रेत भंडारण बिना वैध परमिट और खनिज परिवहन दस्तावेजों के किया गया था, जो खनिज नियमों का उल्लंघन है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments