रायपुर । राजधानी से लगे अभनपुर में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नरेंद्र साहू के रूप में हुई है। नरेंद्र कंप्यूटर दुकान का संचालक था।नरेंद्र की लाश अभनपुर भरेंगा मुख्य मार्ग नर्सरी के पास मिली है। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले है।
रहवासियों से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र के शव के पास से ही नारियल, अगरबत्ती, निम्बू और गंगाजल समेत कुछ पूजा सामग्री भी बरामद की गई हैं।मामले में नरेंद्र के परिजन और उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जा सकती हैं। पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के आने के बाद की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।