रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने जोन 5 के अंतर्गत भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। महापौर ने स्थल निरीक्षण के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
महापौर चौबे ने लोहार चौक भाठागांव के समीप निकासी व्यवस्था सुगम बनाने के लिए पुलिया की शीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा चंगोराभाठा स्थित शीतला तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करने की बात कही।
महापौर ने बारिश के पूर्व नालों एवं नालियों की सफाई को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने तले तक लद्दी निकालने और मुहाने खोलकर गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि बरसात के दौरान जलभराव की समस्या ना हो।
महापौर ने विनायक कॉलोनी क्षेत्र स्थित उद्यान का निरीक्षण किया और उसे सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने तिरंगा चौक, वालफोर्ट सिटी, रिंग रोड, भाठागांव, ब्रह्मवेद स्कूल और शीतला तालाब क्षेत्र में सफाई और जल निकासी की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया।
शहर में बरसात से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर और सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से किए गए इस निरीक्षण अभियान में नगर निगम के अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। महापौर ने कहा कि समय पर तैयारी सुनिश्चित कर नागरिकों को जलभराव और अव्यवस्था से बचाया जा सकता है।
इस दौरान पार्षद ममता सोनू तिवारी, जोन 5 कमिश्नर खीरसागर नायक, कार्यपालन अभियंता लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता नागेश रामटेके, जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा, उप अभियंता संस्कार शर्मा, टिकेन्द्र चंद्राकर,अंकुर शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।