Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingविकास के नए आयाम: विधायक पुरन्दर मिश्रा ने किया सीसी रोड निर्माण...

विकास के नए आयाम: विधायक पुरन्दर मिश्रा ने किया सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन

रायपुर। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पुरन्दर मिश्रा द्वारा आज गुरु घासीदास वॉर्ड क्रमांक 48 में सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। इस सड़क के निर्माण की मांग स्थानीय नागरिकों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी, जिसे पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

विधायक पुरंदर मिश्रा ने वार्डवासियों को करीब 5 लाख रुपए की सौगात दी है। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है। विधायक मिश्रा ने भूमि पूजन के अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, ” विकास कार्य केवल निर्माण नहीं,बल्कि जनता के विश्वास का प्रतीक है। साथ ही कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। हर गली, हर सड़क को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं।”

इस महत्वपूर्ण अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ममता साहू, मंडल अध्यक्ष दलविंदर बेदी, जिला मंत्री हरीश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र साहू, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष कृष्णा साहू, वॉर्ड पार्षद महेश ध्रुव, सहित कई गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विधायक ने वॉर्ड पार्षद एवं ठेकेदार को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो अतिरिक्त बजट भी उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन सड़क की गुणवत्ता में कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा।

स्थानीय नागरिकों ने विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य की पारदर्शिता और शीघ्रता की सराहना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments