Tuesday, July 15, 2025
HomeBig Breakingरामभक्ति की छांव में बसना से अयोध्या की ओर तीर्थयात्रा का शुभारंभ,...

रामभक्ति की छांव में बसना से अयोध्या की ओर तीर्थयात्रा का शुभारंभ, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं

बसना । छत्तीसगढ़ शासन की पावन तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत, आज बसना विधानसभा क्षेत्र के बसना ब्लॉक और पिथौरा ब्लॉक के जनपद पंचायत परिसर से श्रीराम लला के दर्शन हेतु तीर्थयात्रियों का धार्मिक दल विधिवत रूप से रवाना हुआ। वातावरण में जय श्रीराम के घोष, पुष्प वर्षा और मंगल ध्वनि के साथ बसना परिसर धर्म-भावना में डूबा नजर आया।

इस पावन अवसर पर बसना विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दीं और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा आरंभ की गई तीर्थ यात्रा योजना की सराहना करते हुए कहा, “यह पहल न केवल धार्मिक भावना को जाग्रत करती है, बल्कि जनमानस को भारतीय संस्कृति और आस्था की गहराइयों से जोड़ती है। अयोध्या धाम, जहां प्रभु श्रीराम ने जन्म लिया, वहां जाकर उनके दिव्य चरणों में शीश नवाने का सौभाग्य मिलना वास्तव में एक आध्यात्मिक अनुभव है। यह तीर्थयात्रा केवल स्थान परिवर्तन नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और विश्वास की यात्रा है, जो व्यक्ति के भीतर आध्यात्मिक जागरण को जन्म देती है।

विधायक डॉ अग्रवाल ने आगे कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों की आस्था को देखते हुए उन्होंने स्वयं इस योजना के लिए नामों की अनुशंसा की और छत्तीसगढ़ शासन से समन्वय कर तीर्थ यात्रा की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई। विधायक डॉ. अग्रवाल ने यह भी कहा, मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं भगवान श्रीराम लला के दर्शनों के लिए अपने क्षेत्र के श्रद्धालुओं को भेजने में एक माध्यम बन पाया। यह संकल्प न केवल भौतिक यात्रा है, बल्कि आध्यात्मिक चेतना का जागरण भी है।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा ,श्रद्धालुओं की यह पावन यात्रा मंगलमय हो ।प्रभु श्री राम आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर श्रीराम लला के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करेंगे और यह अनुभव उन्हें जीवनभर प्रेरित करता रहेगा।

इस यात्रा में बसना विधानसभा क्षेत्र से कुल 53 श्रद्धालु सम्मिलित हुए है।जिसमें बसना से 23 यात्री, जिनमें 11 पुरुष एवं 12 महिलाएं हैं। वहीं पिथोरा ब्लॉक से 30 यात्री,जिसमें 24 पुरुष और 6 महिलाएं है । प्रत्येक यात्री के चेहरे पर प्रभु श्रीराम के दर्शन की लालसा और हर्ष की झलक स्पष्ट देखी गई।

यात्रियों को पिथोरा जनपद अध्यक्ष ऊषा पुरषोत्तम घृतलहरे, जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल,बसना जनपद उपाध्यक्ष मोहित पटेल,जनपद सीईओ पीयूष सिंह ठाकुर, पिथौरा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, जनपद सदस्य पुरषोत्तम घृतलहरे, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक, जनपद सदस्य कवलजीत ‘पम्मी’ छाबड़ा एवं विधायक प्रतिनिधि पुष्पराज, गजेन्द्र, संजय गोयल, नानू सोनी, सतीश ध्रुव सहित अन्य सम्मानित जनों ने विधिवत रूप से हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments