गोबरा नवापारा में अवैध शराब बिक्री करते दो कोचिया गिरफ्तार: पुलिस की छापेमारी में 42 पौवा देशी मदिरा जब्त
शराब कोचियों पर कसता शिकंजा, मादक पदार्थ नियंत्रण की मुहिम तेज़

रायपुर। थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब बिक्री पर सख़्ती से लगाम कसते हुए पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अटल नगर तथा नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
ग्राम कुर्रा चौक क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त होने के बाद, थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में टीम ने गवाहों के समक्ष रेड कार्यवाही की। छापेमारी में शिवराम तारक (51 वर्ष) एवं रूपेश साहू (35 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार किया गया, जो ग्राम कुर्रा के निवासी हैं।
आरोपियों के कब्जे से एक सफेद बोरी में 42 पौवा ‘शोले’ देशी मदिरा मसाला शराब सील बंद अवस्था में एवं बिक्री की रकम ₹250 जप्त की गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 276/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिसंगत कार्रवाई शुरू की है।
गिरफ्तार आरोपी
- शिवराम तारक, पिता – डेरहा राम तारक, उम्र – 51 वर्ष, निवासी – कुर्रा, थाना गोबरा नवापारा
- रूपेश साहू, पिता – स्व. परदेसी राम साहू, उम्र – 35 वर्ष, निवासी – कुर्रा, थाना गोबरा नवापारा
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध सख़्त कदम उठाए जा रहे हैं और इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने का संकल्प लिया गया है।