Thursday, May 22, 2025
HomeBig Breakingरंग संस्कार महोत्सव: तीन दिवसीय आयोजन ने दिया कलाकारों को नया आयाम

रंग संस्कार महोत्सव: तीन दिवसीय आयोजन ने दिया कलाकारों को नया आयाम

Advertisements

रायपुर। राजधानी रायपुर के रंग मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय रंग संस्कार महोत्सव का समापन समारोह भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ।

Advertisements

इस अवसर पर हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता मनोज जोशी और छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने समारोह को यादगार बना दिया । ‘रंग संस्कार महोत्सव’ प्रदेश के कलाकारों के लिए एक मंच साबित हुआ, जहां चित्रकला, नाटक, कवि सम्मेलन सहित विविध कलाओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से आए कलाकारों ने अपनी कला का बेहतरीन परिचय दिया, जिससे महोत्सव में सांस्कृतिक विविधता का अनूठा रंग देखने को मिला।

समापन समारोह में मनोज जोशी और अनुज शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उनकी प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा—
“कलाकार किसी भी समाज की आत्मा होते हैं। कला के माध्यम से हम अपनी संस्कृति को जीवंत रखते हैं और यही हमारी पहचान को स्थायी बनाता है।”

अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ की कला और सिनेमा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हमें निरंतर प्रयास करना होगा।”

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के अध्यक्ष एवं संस्कार भारती महानगर रायपुर के अध्यक्ष शशांक शर्मा, संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के प्रांतीय संरक्षक योगेश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments