संगठित साइबर मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़: झारखंड और पश्चिम बंगाल से 6 आरोपी गिरफ्तार
देशभर में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का खुलासा

रायपुर । गुढ़ियारी थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ी चौक सब्जी मंडी से मोबाइल चोरी कर ₹99,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह के 6 आरोपियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल और झारखंड में हफ्तों चली छापेमारी के बाद हुई। गिरोह ने देशभर के बाजारों में घूम-घूम कर मोबाइल चोरी कर ऑनलाइन माध्यम से रकम ट्रांसफर करने की उन्नत रणनीति अपनाई थी।
प्रार्थी मुन्नालाल पटेल द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 22 जून को सब्जी मंडी में उनके शर्ट की जेब से Oppo मोबाइल चोरी हुआ, जिससे बाद में PhonePe के माध्यम से ₹99,000 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर साइबर यूनिट एवं थाना गुढ़ियारी की संयुक्त टीम बनाई, जिसने बैंक खाते व सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई।
गिरोह तीन चरणों में कार्य करता था।पहला समूह देश के विभिन्न बाजारों में मोबाइल फोन चुराता , दूसरा समूह मोबाइल से रकम पश्चिम बंगाल में स्थानांतरित करता , तीसरा समूह एटीएम से पैसे निकालकर झारखंड भेजता, जहां कमीशन काटकर बांट दिया जाता ।
छापेमारी के बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। विकास महतो, यासीन कुरैशी, सोनू मंडल, पिंटू मोहले (झारखंड),शेख सुलेमान उर्फ राजन, अंकित शर्मा (पश्चिम बंगाल)।
उनके कब्जे से 10 चोरी के मोबाइल फोन, ₹1,00,000 नगद, और 10 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों पर थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 327/25 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरोह की सक्रियता बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में नोटिस की गई है। टीम द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न प्रदेशों में लगातार छापेमारी जारी है।