रायपुर। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरगांव में मंगलवार को प्रसव के बाद साक्षी निषाद की मृत्यु के मामले में परिजनों द्वारा लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तत्काल आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. प्रियंका शुक्ला से चर्चा कर जांच के निर्देश दिए। इस निर्देश के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है।
इस समिति में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वोहरा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निर्मला यादव, एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. चंद्रा राव और नोडल अधिकारी मातृत्व शाखा डॉ. प्रीति नारायण शामिल हैं। जांच दल को परिजनों की शिकायत के आधार पर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
अब जांच दल की रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामले में लापरवाही हुई या अन्य कोई कारण सामने आता है।