Thursday, February 13, 2025
HomeBig Breakingफरवरी में 3 सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, जारी हुआ आदेश

फरवरी में 3 सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, जारी हुआ आदेश

रायपुर । छत्तीसगढ़ में फरवरी के महीने में एक नहीं बल्कि तीन दिन सरकारी अवकाश की घोषणा हुई है। अलग—अलग तारीखों में लोगों को छुट्टी का लाभ मिलेगा। सार्वजनिक अवकाश को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। जिसके तहत इस दिन सभी सरकारी दफ्तर, कॉलेज और स्कूलों में छुट्टी रहेगी। पंचायत और निकाय चुनाव के मद्देनजर सरकार ने तीन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी निर्देश में 11, 17 और 20 फरवरी सार्वजनिक अवकाश रहेंगे।

प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख आने के बाद प्रशासन ने मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। प्रदेश में पहले नगरीय निकाय चुनाव के लिए एक दिन वोट डाले जाएंगे और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में पूरा होगा। वहीं मतदान वाले दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

देखें मतदान की तारीख

नगर पालिका चुनाव के लिए 11 फरवरी और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि 11 फरवरी के साथ 17 और 20 फरवरी को निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश रहेगा। वहीं 23 फरवरी को रविवार होने वाले की वजह से अलग से सार्वजनिक / सामान्य अवकाश घोषित नहीं किया गया है।

बसंत पंचमी

इससे पहले 3 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। दरअसल सोमवार को देश में बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इसे लेकर सरकार ने अवकाश घोषित किया है। जिसके चलते सभी सरकारी दफ्तरों में कामकाज नहीं होगा। कहीं-कहीं बैंक भी बंद रहेगा। स्कूल और कॉलेजों में मां सरस्वती देवी की पूजा के बाद छुट्टी दे दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments