रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने राज्य में ताजी बियर मिनी प्लांट लगाने के निर्णय पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस फैसले की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश को नशे की गर्त में धकेल रही है।
अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब और गांजा की बढ़ती उपलब्धता के कारण युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर बढ़ रही है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह युवाओं के भविष्य को संवारने के बजाय उसे संकट में डाल रही है।
महामंत्री ने सरकार से तुरंत अपना निर्णय वापस लेने की अपील की और कहा कि जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करती है, तो जनता की आवाज बुलंद की जाएगी।
इस मुद्दे पर राजनीतिक हलकों में तीखी बहस जारी है, और विपक्ष ने सरकार की नीति पर सवाल उठाए हैं।