गणेश पंडाल देखने निकले किशोर की हत्या, दो युवक और एक नाबालिग बालक हिरासत में
विजय धीरज ने साथियों संग मिलकर की हत्या, अनाचार का भी खुलासा


रायपुर । तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में हुई नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो वयस्क आरोपियों और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा तिल्दा नेवरा थाना की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
26 अगस्त को एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका नाबालिग पुत्र रात 8 बजे गणेश पंडाल देखने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। मामले को गुमशुदगी मानकर जांच शुरू की गई। 6 सितंबर को ग्राम कोटा के बड़े तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में शव मिलने पर हत्या की आशंका जताई गई और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने जांच को गंभीरता से लिया। सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों की मदद और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मृतक को अंतिम बार विजय धीरज के साथ देखा गया। पूछताछ में विजय ने अपने साथी कुलदीप बंजारे और एक नाबालिग के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विजय ने मृतक के साथ अनाचार किया था और यह बात उजागर होने के डर से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 140(4), 61(2)(क) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 04 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- विजय धीरज कुमार पिता बिरझू राम धीरज उम्र 24 साल निवासी ग्राम कोटा सतनामी पारा थाना तिल्दा नेवरा रायपुर।
- कुलदीप बंजारे पिता जगतारण बंजारे उम्र 23 साल निवासी सतनामी पारा ग्राम कोटा थाना तिल्दा नेवरा रायपुर।
- विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।