IPL के 3 मैच के 3 हीरो, जिन्होंने बदल दिया पूरा मैच

0
162

आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से हुई थी। मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस की टीम को 2 विकेट से मात देकर जीत के साथ अपनी शुरुआत की थी।

आईपीएल में अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। जबकि तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। तीनों ही मैच में तीन अलग-अलग खिलाड़ी अपनी टीम के लिए हीरो के तौर पर सामने आए और मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। आइए डालते हैं तीन मैचों के हीरो पर एक नजर।

हर्षल पटेल

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आरसीबी की जीत के हीरो रहे हर्षल पटेल। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत जबरदस्त हुई। टीम की ओर से क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने अच्छी पारी खेली। 12.5 ओवर में मुंबई की टीम ने 105/3 बना डाले थे लेकिन इसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मुंबई की टीम को एक बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।

शिखर धवन

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो शिखर धवन और पृथ्वी शॉ रहे। दोनों ने पहले विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी करते हुए 138 रन जोड़ डाले। शॉ ने 38 गेंदों पर 72 रन बनाए जबकि शिखर ने 54 गेंदों पर 85 रन बनाए। चेन्नई की टीम ने दिल्ली के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन दिल्ली की टीम ने इस लक्ष्य को 19वे ओवर में ही हासिल कर लिया और मैच में शिखर धन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। शिखर ने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए।

नितीश राणा

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की जीत में नितीश राणा ने जबरदस्त भूमिका निभाई। नितीश ने मैच में ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए 56 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए। नितीश राणा के 80 रन और जॉनी बेयरस्टो के 53 रनों की बदौलत केकेआर की टीम ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन हैदराबाद की टीम 177 रन ही बना सकी और मैच को केकेआर ने जीत लिया। नितीश राणा को जबरदस्त पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472