Monday, January 20, 2025
HomeBig Breakingत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, रायपुर में 8 और 9 जनवरी...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, रायपुर में 8 और 9 जनवरी को होगी आरक्षण की प्रक्रिया

रायपुर । छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। रायपुर जिले के ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया की तारीखों का ऐलान हो गया है।

बता दें कि, आरक्षण की प्रक्रिया 8 और 9 जनवरी को पूरी की जाएगी। वहीं, जनपद पंचायत कार्यालय आरंग में 9 जनवरी और धरसीवा, तिल्दा नेवरा,अभनपुर में 8 जनवरी को आरक्षण की कार्यवाई होगी। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है।

मालूम हो की सरकार इस बार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को एक साथ कराने की तैयारी कर रही है। इस बार दोनों इलेक्शन बैलेट पेपर से होंगे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, ईवीएम की तैयारी में समय लग रहा था। इसलिए बैलेट पेपर से चुनाव कराने का फैसला लिया है। नियमों में परिवर्तन हुआ है। आरक्षण की प्रक्रिया हो रही है। सरकार जल्द से जल्द चुनाव करने प्रतिबद्ध है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने का स्वागत किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments