रायपुर । छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर एजाज ढेबर को करारी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पार्षद चुनाव लड़ रहे ढेबर भगवतीचरण शुक्ल वार्ड से पराजित हो गए, जिसके बाद भाजपा ने इसे भ्रष्टाचार के अंत की शुरुआत बताया।
भाजपा की राधिका खेड़ा ने कहा, बधाई हो रायपुर। ‘कका’ का पंटर, पैसा वसूली का सेंटर, माफ़ियाओं का मेंटर, महापौर ढेबर धड़ाम। जो ठेके, ट्रांसफर, वसूली से रायपुर को लूट रहा था, जनता ने उसे हरा दिया। भ्रष्टाचार की बारात उठ गई, अब रायपुर में साफ़-सुथरा विकास।
इधर, निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि, हार की जिम्मेदारी हम सब लेते हैं। हम बेहतर काम नहीं किए इसलिए हारे हैं।