रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में आरव्हीएच-आरएसडी सेक्शन के दोहरीकरण हेतु प्री-एनआई/एनआई कार्य के कारण पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। यह कार्य 21 से 26 जून 2025 तक चलेगा, जिससे कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ के समय में परिवर्तन किया गया है।
रद्द की गई ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 68761 (अभनपुर-रायपुर पैसेंजर) 22 से 26 जून तक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 68762 (रायपुर-अभनपुर पैसेंजर) 22 से 26 जून तक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 58217 (टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर) 21 से 25 जून तक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 58218 (रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर) 22 से 26 जून तक रद्द रहेगी।
समय में बदलाव की गई ट्रेन
- गाड़ी संख्या 58207 (रायपुर-जुनारगढ़ रोड पैसेंजर) 22 और 23 जून को रायपुर से 2 घंटे विलंबित प्रस्थान करेगी।
रेल मंडल यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम की पुनर्समीक्षा करें और रेलवे की आधिकारिक सूचना स्रोतों से अपडेट प्राप्त करें। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये परिवर्तन किए गए हैं।