कहीं पता ना चल जाए कि कोरोना है इसलिए विदेश से लौटने वाले दे रहे हैं गलत जानकारी, मोबाइल नंबर भी ग़लत

0
120

भारत में ओमिक्रोन के अबतक 5 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ में विदेशों से लौटे लोगों की बढ़ती संख्या ने ओमिक्रॉन का टेंशन बढ़ गया है.

रायपुर । पूरी दुनिया कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से घबराई हुई है। भारत में भी अबतक 5 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में विदेशों से लौटे लोगों की बढ़ती संख्या ने ओमिक्रॉन का टेंशन बढ़ गया है। राज्य में अबतक 211 लोग विदेश से लौटे है। इनमे से सर्वाधिक रायपुर जिले लौटे है। रायपुर में अबतक 177 लोगों की लौटने की जानकारी सामने आई है। लेकिन स्वास्थय विभाग के सामने सबसे बड़ी समस्या ये आ गई है कि विदेश से लौटने वाले नागरिक गलत जानकारी दे रहे है। कई लोगों ने मोबाइल नंबर तक गलत दे दिया है। इससे स्वास्थय विभाग परेशान है।

यात्री दे रहे हैं गलत मोबाइल नंबर

रायपुर जिले की सीएमएचओ मीरा बघेल ने बताया की विदेश से लौटे यात्री गलत मोबाइल नंबर दे रहे है। जानकारी छुपाने वालों के संबंध में पुलिस को सूचित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अब तक रायपुर जिले में 177 विदेश से लोग आ चुके है। इनमे से 53 लोगों की RT PCR जांच की गई है। राहत की बात ये है की अबतक किसी की रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं है। बिलासपुर जिले में विदेश से लौटे दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन अबतक ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है। दोनों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है। फिलहाल दोनों स्वास्थ्य है डॉक्टरों की निगरानी में है।

राज्य सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

इधर, राज्य सरकार ने नए वैरिएंट के खतरे को ध्यान में रखते हुए विदेश से लौटने वाले सभी नागरिकों को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। 7 दिन बाद उनकी दोबारा RT PCR जांच होगी। इसके बाद भी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी तो उन्हें संक्रमण मुक्त माना जाएगा। वहीं पिछले 24 घंटे में नए कोरोना मरीजों की बात करें तो 44 नए मरीजों की पहचाना हुई है। इसमें सर्वाधिक मरीज रायपुर जिले से 7 मिले है।धमतरी 6, दुर्ग 4 ,राजनांदगांव 3,बेमेतरा 4, बलोदा बाजार 4,कोरबा में 3 और नए जिले GPM 4 संक्रमित मरीजों की पहचाना हुई है। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 326 हो गई है।

अमेरिका से लौटे तीन लोग, मोबाइल बंद, हड़कंप

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर बढ़ी चिंता के बीच अंबिकापुर में यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका (यूएसए) से पहुंचे तीन लोगों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। तीनों के मोबाइल नंबर बंद बता रहे है और घर में ताला लगा हुआ है। दिनभर कड़ी मेहनत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर का पता भी ढूंढ़ लिया, लेकिन तीनों व्यक्तियों के नहीं मिलने से अब पुलिस को सूचना दी गई है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर सरगुजा में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि संबंधित लोगों ने गलत जानकारी दी है तो उनके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया जाएगा।

रेलवे स्टेशन पर अलर्ट, 72 घंटे के भीतर की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान को देखते दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन में भी अलर्ट जारी किया है। यात्रियों को स्टेशन में 72 घंटे के अंदर की रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पालीमर्स चेन रिएक्शन (आरटीपीसीआर) की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। रिपोर्ट नहीं होने पर स्टेशन में जांच की जाएगी। पाजिटिव आने पर आइसोलेट किया जाएगा। इसके साथ-साथ टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी देखा जा रहा है। इसे भी अनिवार्य किया गया है।

कोरोना नियंत्रण अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डॉ सुभाष मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विदेशी यात्रियों की सूची उपलब्ध कराने के बाद उनकी जानकारी जुटा रहे। सात दिन आइसोलेट के बाद आठवें दिन सैंपल भेजा जा रहा है। अब तक नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। लगातार मानिटिरिंग की जा रही है। लोग भी अपनी तरफ से सतर्क रहें। सभी को कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

 

 

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472