Thursday, December 12, 2024
HomeChhattisgarhNIC द्वारा एम परिवहन एप्स का नया वर्जन लागू,रायपुर पुलिस ने एप्स...

NIC द्वारा एम परिवहन एप्स का नया वर्जन लागू,रायपुर पुलिस ने एप्स के नया वर्जन का ‘‘ट्रैफिक प्रहरी’’ citizen sentinel पोस्टर का किया विमोचन

रायपुर । पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह ,अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ अनुराग झा,सतीष ठाकुर,गुरजीत सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुशांतो बनर्जी के द्वारा NIC द्वारा आम नागरिको के लिए एम परिवहन एप का नया वर्जन केरल, उड़ीसा के साथ छत्तीसगढ़ के लिए लागू किया गया है ।

एम परिवहन एप का नया वर्जन जिसके संबंध में ट्रैफिक प्रहरी (citizen sentinel) पोस्टर बनाकर रायपुर पुलिस द्वारा आम नागरिकों के लिए जारी किया गया।

इस एप के अंतर्गत अब कोई भी आम नागरिक ऐसे वाहन चालकों का जो बिना हेलमेट ,दो पहिया वाहन चालन, दो पहिया में तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग, आम सड़क एवं नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क, वाहन में गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालो का फोटो/वीडियो बनाकर एम परिवहन एप के सिटिजन सेन्टिनल (ट्रैफिक पहरी) बनकर ट्राफिक उल्लंघन का रिपोर्ट कर सकते है।

जिस पर पुलिस द्वारा उक्त वाहन चालक का ई चालान बनाकर मोबाईल नंबर या वाहन चालक के पते पर भेज कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

इस प्रकार अब एक आम नागरिक ट्रैफिक प्रहरी बनकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको का चालान के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर सकती है। इस दौरान भेजने वाले नागरिकों का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

यातायात पुलिस रायपुर सभी आम नागरिको से अपील करती है कि इस एप का अधिक से अधिक प्रयोग कर ऐसे वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments