Monday, December 9, 2024
HomeBig Breakingआरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया 2024 प्रारंभ,92 हज़ार अभ्यर्थी होंगे सम्मिलित

आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया 2024 प्रारंभ,92 हज़ार अभ्यर्थी होंगे सम्मिलित

रायपुर । आज पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना के मैदान में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के मार्गदर्शन में आरक्षक संपर्क भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2024 प्रारंभ हुआ।

यह भर्ती प्रक्रिया आज से प्रारंभ होकर जनवरी के प्रथम सप्ताह तक चलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया में लगभग 92000 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

इस भर्ती प्रक्रिया में सर्वप्रथम दस्तावेज की जांच ,इसके पश्चात शारीरिक माप परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जावेगी।

100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ ,गोला फेक,ऊंची कूद,लंबी कूद इन विधाओं में अभ्यर्थी अपने-अपने शारीरिक दक्षता की परीक्षा देंगे।

यह भर्ती प्रक्रिया डॉक्टर संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर की अध्यक्षता में एवं अन्य चार सदस्य समिति के द्वारा ली जा रही है।

परीक्षा में पूरी पारदर्शिता रहेगी।किसी भी दलाल के द्वारा यदि किसी भी प्रकार का प्रयास किया जाता है तो इसकी सूचना मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावेगी।

इस संबंध में बताया गया है कि अभ्यर्थी सुबह से ही अपनी परीक्षा देने के लिए पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैं उपस्थित हो जाते हैं। रायपुर जिले के ही नहीं ,वरन छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से भी परीक्षार्थी परीक्षा देने हेतु यहां उपस्थित हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments