24 घंटे में मिले 23 कोरोना संक्रमित, पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमित की संख्या हुई 134

0
74

भोपाल । प्रदेश के एक बार फिर कोरोाना संक्रमण के केस बढ़ने लगे हैं। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 23 नए केस आए हैं। नवंबर में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इंदौर में सबसे अधिक 12 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, राजधानी भोपाल में 7 केस, रायसेन में 3 और जबलपुर में 1 केस मिला है। पिछले 10 दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 134 पर पहुंच गया है, जबकि एक्टिव केस 112 हैं।

कोरोना के सभी प्रतिबंध खत्म होने के बाद नए संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इंदौर और भोपाल दोबारा धीरे-धीरे हॉट-स्पॉट बन रहे हैं। यहां हर रोज मरीज सामने आ रहे हैं। जबलपुर-ग्वालियर जैसे बड़े शहरों के साथ रायसेन, शहडोल, बड़वानी, श्योपुर, होशंगाबाद, बैतूल आदि जिलों में भी संक्रमित मिल रहे हैं। इससे चिंता बढ़ गई हैं। डॉक्टर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं।

9 से 23 पर पहुंच गया आंकड़ा :

प्रदेश में 23 नवंबर को 22 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद 26 नवंबर को यह आंकड़ा 23 पर जा पहुंचा। हालांकि, 24 नवंबर को 14 और 25 नवंबर को 9 केस ही मिले थे। एक ही दिन में आंकड़ा 9 से 23 पर पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार- 17 नवंबर को 7, 18 नवंबर को 6, 19 नवंबर को 11, 20 नवंबर को 17, 21 नवंबर को 13, 22 नवंबर को 12, 23 नवंबर को 22, 24 नवंबर को 14, 25 नवंबर को 9 और 26 नवंबर को 23 केस मिले हैं।

7 दिन में 45 केस, 1 मौत भी :

7 दिन के आंकड़ों की बात करें तो इंदौर में 45 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। 20 नवंबर को 6 केस मिले थे। 21 को 4 केस मिले थे 1 मौत भी हुई थी। 22 नवंबर को 3, 23 नवंबर को 13, 24 नवंबर को 5, 25 नवंबर को 2, तो अब 26 नवंबर को 12 पॉजिटिव मिले हैं।

एक्टिव केस की संख्या बढ़ी :

प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 111 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 471 ठीक हो गए। कोरोना के कारण 10 हजार 528 लोग जान गंवा चुके हैं। अभी प्रदेश में 112 एक्टिव केस हैं। एक दिन पहले यह आंकड़ा 103 था। प्रदेश में रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से ज्यादा है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472