बसना में संगोष्ठी 2047 : शिक्षा, नवाचार और युवा सशक्तिकरण पर केंद्रित संवाद में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने युवाओं को दी नई दिशा
बसना में संगोष्ठी 2047:2047 का भारत होगा युवा-सशक्त और समावेशी : विधायक डॉ संपत अग्रवाल


बसना । स्व. श्री जयदेव सतपथी महाविद्यालय में आज संगोष्ठी 2047 एवं जनभागीदारी प्रबंध समिति की बैठक का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। संगोष्ठी का उद्देश्य भारत के अमृतकाल की दिशा में शिक्षा, रोजगार, नवाचार और सामाजिक समावेशिता जैसे विषयों पर गंभीर और रचनात्मक संवाद स्थापित करना था।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा कि 2047 का भारत केवल तकनीकी रूप से उन्नत नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से समावेशी और युवा-सशक्त होगा। ऐसे विमर्शों से न केवल नीति-निर्माण को दिशा मिलती है, बल्कि स्थानीय युवाओं को भी अपने भविष्य के प्रति जागरूकता और मार्गदर्शन प्राप्त होता है।
उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि बसना की धरती पर ऐसे विमर्शों का होना यह दर्शाता है कि हमारा क्षेत्र राष्ट्रीय विकास की मुख्यधारा में सक्रिय भागीदार बन चुका है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्होंने संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों में सवाल-जवाब, विचार-विमर्श और प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज की। विधायक डॉ. अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप ही भारत के भविष्य हैं। शिक्षा, नवाचार और नेतृत्व के क्षेत्र में आपकी भागीदारी ही 2047 के भारत को सशक्त बनाएगी।
विधायक डॉ अग्रवाल ने करियर मार्गदर्शन, स्टार्टअप संस्कृति,डिजिटल संसाधनों की उपलब्धता और कौशल विकास को बढ़ावा देने की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने संगोष्ठी 2047 में शिक्षा, रोजगार, नवाचार और सामाजिक समावेशिता को केंद्र में रखते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, डिजिटल संसाधनों का विस्तार, स्वरोजगार व स्टार्टअप्स को बढ़ावा, इनोवेशन लैब की स्थापना और सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करना 2047 के समावेशी व सशक्त भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह संगोष्ठी न केवल क्षेत्रीय विकास की रूपरेखा प्रस्तुत करती है, बल्कि 2047 के भारत की समावेशी, नवाचारी और युवा-सशक्त तस्वीर को भी सामने रखती है। आगे कहा कि हमारा लक्ष्य ऐसा भारत है जहाँ हर वर्ग की भागीदारी हो, हर युवा को अवसर मिले, और हर विचार को मंच मिले।
इस अवसर पर एसडीएम मनोज खांडे, प्राचार्य सुरेंद्र साव,रमेश अग्रवाल,सुमित अग्रवाल, मोहित पटेल, रामचंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र बाग ,नरेंद्र बोरे,निर्मल दास, कामेश बंजारा, हरजिंदर सिँह,आकाश सिन्हा संजय तायल,अमृत चौधरी, विजय पटेल,खेमराज अग्रवाल, त्रिलोचन भोई,वीरेंद्र बाघ, दुलारी बाई, गिरधारी डडसेना , महाविद्यालय के शिक्षकगण , छात्र छात्राएं सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे