सीआरपीएफ कैंप की घटना दुर्भाग्य जनक, सीएम ने जवानों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

0
114

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के मरईगुड़ा लिङ्गलपल्ली सीआरपीएफ कैम्प में एक जवान द्वारा फायरिंग की घटना में 4 जवानों की मौत की दुर्भाग्यजनक घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

सीएम बघेल ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। बघेल ने घटना में मृतक जवानों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। सुकमा के लिंगनपल्ली कैंप में घायल दो जवानों को रायपुर लाया गया है। एक जवान को आरकेसीएच और एक को श्रीनारायणा अस्पताल के लिए रवाना। घायल जवान धनंजय कुमार सिंह को श्रीनारायणा ले जाया गया, वही धर्मात्मा कुमार सिंह को आरकेसीएच में इलाज के भर्ती कराया गया है।

घायल जवान से मिलने पहुंचे मरकाम

घायल जवान का रायपुर के श्रीनारायणा अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम घायल जवानों को देखने अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने इस दौरान जवान से उनका हालचाल पूछा और डाक्टरों को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया।

गृहमंत्री ताम्रध्वज ने घटना पर जताया शोक

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्वीट किया कि सुकमा जिले के मरईगुड़ा लिङ्गलपल्ली सीआरपीएफ कैंप में एक जवान द्वारा फायरिंग की घटना में 4 जवानों की मौत की बेहद दुखद जानकारी प्राप्त हुई है। मेरी शोक संवेदनाएं इस घटना में दिवंगत हुए जवानों के स्वजनों के साथ हैं।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472