Thursday, February 13, 2025
HomeBig Breakingकांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने दाखिल किया नामांकन,स्कूटी पर सवार होकर...

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने दाखिल किया नामांकन,स्कूटी पर सवार होकर पहुंची कलेक्ट्रेट

रायपुर। रायपुर नगर निगम में कांग्रेस महापौर पद की प्रत्याशी दीप्ति दुबे आज बिना किसी ताम-झाम के स्कूटी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंची। न कोई रैली, न कोई शक्ति प्रदर्शन।रायपुर में कांग्रेस की नामांकन रैली रद्द हो गई है।

इस पर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने कहा कि आज स्कूटी से हेलमेट पहन के आने का उद्देश्य यही के हम लोगों को मैसेज दे रहे हैं कि लोग ट्रैफिक नियमों का पूरी जिम्मेदारी के साथ पालन करें। आज हमने नामांकन जमा किया है। अब मैं लोगों के बीच में भी जाऊंगी। किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या हो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।वही प्रमोद दुबे ने कहा कि इस बार राजधानी को एक साथ दो महापौर मिल जाएंगे । मेरी धर्मपत्नी दीप्ति महापौर के रूप में रहेंगी और मैं उसका हर कदम पर साथ दूंगा ।

नामांकन दाखिल करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, रायपुर शहर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे और पूर्व निगम सभापति प्रमोद दुबे भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments