अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,43 पौवा शराब के साथ एक गिरफ्तार
अछोली निवासी आरोपी के कब्जे से 7.740 लीटर अवैध शराब जब्त

रायपुर । उरला थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 43 पौवा देशी मदिरा मसाला के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 4,300/ बताई गई है।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक महेश्वर भगत के नेतृत्व में आरक्षक विकास चौहान और रामचंद्र तिवारी की टीम ने पंकज ऑक्सीजन के सामने रोड किनारे घेराबंदी कर आरोपी अमर सेन पिता ईश्वरी सेन (उम्र 27 वर्ष), निवासी रामायण चौक, अछोली को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक की बोरी में रखी 43 पौवा (कुल 7.740 बल्क लीटर) देशी मसाला शराब बरामद की। आरोपी के विरुद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 170/2025, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
देशी मदिरा मसाला कुल मात्रा 7.740 बल्क लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 4,300 रुपए है। उरला थाना पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप है।