अब रायपुर में मिलेगा देशभर की चाट का स्वाद ,चाट लाउंज ने खोला पहला आउटलेट
18 शहरों और 4 देशों में मौजूदगी के साथ, एफ एंड बी समूह हर महीने खोल रहा है नया स्टोर; श्रीनगर में 'जूस लाउंज' लॉन्च की अगली योजना




मुंबई से लेकर अमृतसर तक के स्ट्रीट फूड फ्लेवर, शुद्ध शाकाहारी कॉन्सेप्ट और प्रीमियम सामग्री के साथ देवेंद्र नगर में नई शुरुआत
रायपुर । भारत के अग्रणी एफ एंड बी समूह ओम गणेशया फूड एंड बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड ने रायपुर के देवेंद्र नगर में चाट लाउंज के पहले आउटलेट का भव्य शुभारंभ किया। यह लॉन्च ब्रांड की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विस्तार यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो अब 24 आउटलेट्स के नेटवर्क का हिस्सा बन चुका है।
नवप्रारंभित आउटलेट का संचालन साई ईश्वरी फूड लाउंज द्वारा किया जाएगा, जिसकी फ्रेंचाइज़ी साझेदारी ईश्वरी देवी और कृष्णराजू राव के नेतृत्व में है।
लॉन्च समारोह में कंपनी के निदेशक सुमित शीतल ने कहा कि चाट लाउंज भारत के विविध स्ट्रीट फूड स्वादों को एक छत के नीचे लाने की हमारी कोशिश है । मुंबई, दिल्ली, अमृतसर, राजस्थान और दक्षिण भारत की पारंपरिक चाट को आधुनिक प्रस्तुति के साथ परोसना हमारा उद्देश्य है। यह पूरी तरह शुद्ध शाकाहारी अवधारणा है, जिसमें अमूल घी और मक्खन जैसी प्रीमियम सामग्री का उपयोग किया गया है साथी बताया कि पाम तेल का कोई प्रयोग नहीं होता।
देवेंद्र नगर स्थित यह आउटलेट पानी पुरी, भेल पुरी, सेव पुरी, आलू टिक्की चाट, वड़ा पाव, पाव भाजी, छोले भटूरे, पराठे, दक्षिण भारतीय व्यंजन और इंडो-चाइनीज़ डिशेज़ की विस्तृत श्रृंखला पेश करेगा। आउटलेट का इंटीरियर आधुनिक और पारिवारिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जो युवाओं को भी आकर्षित करेगा।
ओम गणेशया ब्रांड्स की उपस्थिति भारत के 18 से अधिक शहरों में है, जबकि बहरीन, कतर, मालदीव और मलेशिया जैसे अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में भी इसकी पहचान बन चुकी है। कंपनी हर महीने एक नया स्टोर खोलने की रणनीति पर काम कर रही है। रायपुर के बाद, सितंबर में मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम में 25वां आउटलेट शुरू किया जाएगा, जबकि अक्टूबर में श्रीनगर में ‘जूस लाउंज’ ब्रांड की एंट्री तय है।