रायपुर । एसएसपी डॉ. लाल उमेन्द सिंह के द्वारा पूर्व से चलाए जा रहे विशेष अभियान निजात के तहत अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थाे सहित प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप तथा सूखे नशे के तस्करी, खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम रायपुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय Anti Narcotics Task Force टीम का गठन किया गया है।
जिसमें उक्त टीम को End to End एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही करने सहित स्त्रोत के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
28 दिसंबर को थाना डीडी नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की डीडी नगर क्षेत्रांतर्गत इंद्रप्रस्थ कॉलोनी बिजली ऑफिस के पास दो व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली पदार्थ रखे हैं तथा कहीं जाने की फिराक में है। सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी डी डी नगर के नेतृत्व में थाना डीडी नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सूरज कलेत एवं राकेश साहू निवासी डीडी नगर रायपुर होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले में प्रतिबंधित नशीली पदार्थ कोडिन सिरप रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रतिबंधित नशीली पदार्थ कोडिंन सिरप रखने के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत करने कहा। जिसपर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करते हुए टीम के सदस्यों को गुमराह किया जा रहा था।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली पदार्थ कोडिन सिरप 53 सीसी जुमला कीमती लगभग 8000/- रुपए जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 496/24 धारा 21 सी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
- 01. सूरज कलेत पिता दिलीप कलेत उम्र 29 साल निवासी चांगोरभाटा डीडी नगर रायपुर
- 02. राकेश साहू पिता सेवक राम साहू उम्र 30 साल निवासी जिला मंडला मध्य प्रदेश हाल पता चांगोरभाटा डीडी नगर रायपुर