200 रुपये के लिए ट्रक चालकों पर हमला करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ़्तार
चाय पीने रुके ट्रक ड्राइवरों पर धारदार हथियार से किया था हमला, पुलिस ने 2 बाइक और चाकू किया जप्त

रायपुर। रायपुर के धरसींवा थाना अंतर्गत तरपोंगी टोल प्लाजा के पास देर रात ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली और जानलेवा हमला करने वाले गिरोह को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो बालिग आरोपियों सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने महज 200 रुपये की मांग पूरी न होने पर दो ट्रक ड्राइवरों पर धारदार चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।
देर रात चाय पीते समय बोला हमला
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी लवकुश तिवारी (ट्रक चालक) दिनांक 27-28 दिसंबर की दरम्यानी रात करीब 3:30 बजे तरपोंगी टोल प्लाजा पर चाय पीने रुका था। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार युवक वहां पहुंचे और लवकुश से 200 रुपये की मांग करने लगे। पैसे देने से मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और पास रखे नुकीले धारदार चाकू से उसके बाएं जांघ पर वार कर दिया।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने वहां मौजूद दूसरे ट्रक चालक मनोज कोडावले को भी निशाना बनाया। मनोज से भी पैसों की मांग की गई और मना करने पर उसके दाहिने हाथ पर चाकू से हमला कर आरोपी मौके से फरार हो गए।
CCTV और मुखबिरों की मदद से गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में धरसींवा पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। पुलिस टीम ने टोल प्लाजा और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी रियाज खान और विकास साहू को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने दो अन्य नाबालिग साथियों के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया।
जप्त सामान और कार्यवाही
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हमले में इस्तेमाल किया गया एक धारदार चाकू और दो मोटर साइकिलें जप्त कर ली हैं। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों का विवरण:
- रियाज खान (18 वर्ष): निवासी ग्राम कुरा, धरसींवा।
- विकास साहू (18 वर्ष): निवासी तिल्दा नेवरा।
- दो विधि विरुद्ध बालक (नाबालिग)।



