कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2700 पदों पर निकली वैकेंसी,आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार ने दी छूट

0
90

नेशनल हेल्थ मिशन, छत्तीसगढ़ में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है।

इसके तहत, कुल 2700 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में छत्तीसगढ़ सीएचओ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 25 नवंबर, 2021 को या उससे पहले शाम 5 बजे तक आवेदन कर दें। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट cghealth.nic.in पर अप्लाई करना होगा।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

इन तिथियों का रखें ध्यान

  • आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 05 नवंबर 2021
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 25 नवंबर 2021

वैकेंसी डिटेल्स

रायपुर

  • जनरल- 248
  • एससी- 76
  • एसटी- 63
  • ओबीसी- 63
  • कुल- 500

बिलासपुर

  • जनरल- 277
  • एससी- 158
  • एसटी- 107
  • ओबीसी- 88
  • कुल- 700

दुर्ग

  • जनरल- 246
  • एससी- 74
  • एसटी- 52
  • ओबीसी- 60
  • कुल 480

NHM की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक CHO के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी सामुदायिक स्वास्थ्य एकीकृत पाठ्यक्रम में नर्सिंग सर्टिफिकेट या सामुदायिक स्वास्थ्य एकीकृत पाठ्यक्रम में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

CHO के पद पर अप्लाई करने वाले सामान्य उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 300 रुपये देना होगा। वहीं ओबीसी 200, एससी / एसटी / पीएच 100 रुपये देना होगा। इसके अलावा, सभी श्रेणी महिला के उम्मीदवारों को 100 रुपये देना होगा। वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472