रायपुर । छत्तीसगढ़ रायपुर पुलिस मुख्यालय में एक इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली है। कंपनी कंमांडर 22वीं बटालियन में पदस्थ थे। इंस्पेक्टर ने खुदकुशी क्यों की, इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे हैं। मामला राखी थाना इलाके का है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
रायपुर PHQ में पदस्थ कंपनी कमांडर (इंस्पेक्टर) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलते ही पीएचक्यू के अफसर मौके पर पहुंचे। मृतक इंस्पेक्टर अनिल सिंह सतना मध्य में के रहने वाले थे। अनिल सिंह CAF की 14वीं बटालियन में कंपनी कमांडर थे। नया रायपुर स्थित पीएचक्यू के गेट नं-3 में तैनाती थी।
ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली
कंपनी कमांडर अनिल सिंह गहरवार ने अपने बैरक में खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी है।बिस्तर के पास ही इंस्पेक्टर अनिल सिंह गहरवाल की लाश पड़ी मिली।दीवार पर खून के छींटे मिले। आवाज सुनते ही आसपास के पुलिसकर्मी पहुंचे। वहीं मौके पर आला अधिकारी भी पहुंचे। इंस्पेक्टर ने खुद को गोली क्यों मारी, इसकी वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है।
एसएसपी समेत पहुंचे आला अधिकारी
घटना स्थल को सुरक्षित रखने बैरक के आसपास पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इस घटना के बाद पुलिस कैम्प में हड़कंप मच गया है। गोली की आवाज सुनते ही दूसरे कमरों से निकलकर जवान मौके पर पहुंचे। फिलहाल घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है। मौके पर रायपुर पुलिस SSP डॉ लाल उम्मेद सिंह भी पहुंच गए हैं।
इसके अलावा नया रायपुर CSP करण उइके समेत राखी थाना स्टॉफ भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए है। फिलहाल पुलिस इंस्पेक्टर के कमरे के भीतर खून बिखरा हुआ है। इसके अलावा दीवार में भी खून के छींटे मिले। मौके पर फॉरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद घटनास्थल की जांच पड़ताल की जाएगी।