शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी का पार्थिव शरीर पहुंचा रायगढ़, लोगों की आंखें हुए नम

0
135

रायपुर । मणीपुर आतंकी हमले में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के साथ हमले में शहीद हुई उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनुजा त्रिपाठी और पुत्र अबीर त्रिपाठी का पार्थिव शरीर भी रायगढ़ पहुंचा। शहीद और उनके परिवार का पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर भारतीय वायु-सेना के विशेष विमान AN-32 से सीधे जिंदल एयरपोर्ट रायगढ़ पहुंचा। तिरंगे से लिपटे कर्नल विप्लव त्रिपाठी व परिवार के पार्थिव शरीर को वायुसेना के एएन-32 विमान से हवाईअड्डे पर उतारा गया। शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी । सांसद रायगढ़ गोमती साय, विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, विधायक लैलूंगा चक्रधर सिदार, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा रायगढ़ शहर के हजारों लोगों ने एयरपोर्ट में शहीदों श्रद्धांजलि दी।रायगढ़ के रामलीला मैदान में शहरवासियों के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा जाएगा ।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472