रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस को महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा का संचालन करने वाले मुख्य आरोपी पप्पू जेठवानी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी पिछले छह माह से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था। वहीं, इस मामले में पुलिस ने अबतक के कुल 26 सटोरियों को पकड़कर जेल भेजा है।
जानिए क्या था मामला
दरअसल, थाना गंज दर्ज अपराध धारा 7 तथा 420, 120बी भादवि. एवं भारतीय तार अधिनियम की धारा 25सी एवं आईटी एक्ट की धारा 66सी के प्रकरण में पुलिस की संयुक्त टीम ने कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र पुणे स्थित एक फ्लैट में रेड कार्रवाई कर 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप 11 नग, 98 नग मोबाइल, कैल्कुलेटर, वाईफाई 2 नग, रजिस्टर 3 नग, पास बुक 30 नग, चेक बुक 9 नग, एटीएम 81 नग 50 नग सिम कार्ड जब्त किया था।
मामले में आईडी लेकर पैनल संचालन करने वाला आरोपी खियाल दास जेठवानी उर्फ पप्पू जेठवानी घटना के बाद से फरार था। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी सटोरी की रायपुर में उपस्थिति के संबंध में जानकारी मिली। तत्काल टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी पप्पू जेठवानी द्वारा उक्त ऑनलाईन महादेव सट्टा के पैनल का संचालन करना पाया गया।
आरोपी खियाल दास जेठवानी उर्फ पप्पू जेठवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 1 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
खियाल दास जेठवानी उर्फ पप्पू जेठवानी पिता स्व. रामचंद्र जेठवानी उम्र 48 साल निवासी पाल्म रेजिडेंसी, सी 104 कटोरा तालाब, थाना सिविल लाइन रायपुर।