कमलेश्वरपुर । सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पेड़ लगाकर न सिर्फ पर्यावरण सरोकारों का संदेश दिया, बल्कि इसके पश्चात छत्तीसगढ़ भाजपा के सांसदों एवं विधायकों के विशेष प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन कर संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में नया अध्याय शुरू किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, संगठक वी सतीश, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, उप–मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा सहित भाजपा के सभी सांसद, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा भाजपा महज़ एक राजनीतिक दल नहीं, यह एक विचार, एक सेवा और एक मूल्य आधारित आंदोलन है।
उन्होंने विधायकों और सांसदों को बूथ स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और विपक्ष के दुष्प्रचार का तथ्यपरक जवाब देने की रणनीति अपनाने पर जोर दिया।
प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से उन्होंने संगठन की भावना, नेतृत्व निर्माण और कार्यकर्ता प्रेरणा को न केवल रेखांकित किया, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन सरकार’ की योजनाओं को छत्तीसगढ़ के हर गाँव तक पहुँचाने का आह्वान भी किया।