रायपुर । भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता पर राजधानी रायपुर की महिलाओं ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा निकाली। इस आयोजन में महापौर मीनल चौबे, महिला पार्षदों एवं नगर निगम के अधिकारियों ने भाग लिया। महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय सेना को धन्यवाद देते हुए देशवासियों के गौरव की भावना को प्रकट किया।
इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ महात्मा गांधी सदन से हुआ, जो गांधी मैदान, सिटी कोतवाली, महावीर चौक, मालवीय रोड होते हुए जय स्तंभ चौक तक निकाली गई। लगभग डेढ़ हजार से अधिक महिलाएँ राष्ट्र ध्वज तिरंगा लेकर सड़कों पर उमड़ीं और भारतीय सेना की वीरता को सम्मान दिया।
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से अधिक आतंकवादियों को ढेर कर दिया और 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। इस अद्भुत सफलता से देशभर में गर्व और उत्साह का माहौल है। राजधानी रायपुर की महिलाओं ने इस ऐतिहासिक विजय पर सिंदूर खेला कर अपनी खुशी व्यक्त की।
तिरंगा यात्रा में महापौर मीनल चौबे सहित महिला पार्षदों ने पूर्ण उत्साह से भाग लिया। जय स्तंभ चौक पर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद अर्पित किया गया।
इस कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम के पूर्व एमआईसी सदस्य एवं रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर सहित कई गणमान्य लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।