Thursday, February 13, 2025
HomeBig Breakingकांग्रेस में पार्षद प्रत्याशी को लेकर फिर बवाल,एजाज़ ढेबर की पत्नि अर्जुमन...

कांग्रेस में पार्षद प्रत्याशी को लेकर फिर बवाल,एजाज़ ढेबर की पत्नि अर्जुमन को बनाया पार्षद प्रत्याशी

रायपुर । कांग्रेस में प्रत्याशियों के घोषणा के बाद से लगातार बगावत देखने को मिल रहा है। पार्टी में विरोध इतना ज्यादा है कि राजधानी रायपुर के 70 में से सिर्फ 66 पार्षदों के नाम की ही घोषणा की गई थी। बाकी 4 नामों को रोक दिया गया था। अब खबर है कि 4 में से 1 नाम फाइनल कर लिया गया है। मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से कांग्रेस ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं एजाज ढेबर को पं. भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 से टिकट मिला है। यानी एक ही घर से दो लोगों को टिकट दिया गया है।

चर्चा है कि प्रत्याशियों को बकायदा फोन कर के इस बात की जानकारी दे दी गई है कि उन्हें नामांकन दाखिल करना है। लेकिन पार्टी की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं आई है। नामांकन प्रकिया तो पूरी हो गई है लेकिन शेष 3 सीटों के लिए अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है।

बता दें कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के मौलाना अब्दुल रऊफ़ वार्ड -45, मदर टेरेसा वार्ड-47, डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड-52, अरविंद दीक्षित वार्ड-56 में प्रत्याशियों में नेताओं के बीच खीचतान के कारण प्रत्याशियों की घोषणा की नहीं थी। आज वार्ड क्रमांक 45 से पूर्व महापौर एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर पर कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जताया है।

कांग्रेस पार्टी की ओर से अर्जुमन ढेबर को पार्षद प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा से उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर अर्जुमन ढेबर को बधाई दी।

छत्तीसगढ़ में 20 जनवरी से आचार संहिता लागू हो गई है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे। इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments