Friday, January 17, 2025
HomeChhattisgarhएसएसपी द्वारा रायपुर के पुलिस अधिकारियों की ली गई बैठक,दिए निर्देश

एसएसपी द्वारा रायपुर के पुलिस अधिकारियों की ली गई बैठक,दिए निर्देश

रायपुर । देर रात को एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई।

बैठक में एसएसपी द्वारा चाकूबाजों, गुण्डा/ बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवं पुराने अपराधियों के विरुद्ध समय – समय पर विशेष अभियान चलाकर उन्हे थानों में तलब कर उनकी परेड लेने व कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए l

विजिबल पुलिसिंग पर जोर देते हुये समस्त थाना प्रभारियों को प्रत्येक दिन संध्या के समय अपने थानों के अधिक से अधिक बल के साथ डण्डा के साथ क्षेत्र में भ्रमण करने तथा संदिग्ध की चेकिंग के निर्देश दिये गये।

एक वर्ष से लंबित पुराने अपराधों का निकाल प्राथमिकता के आधार पर करते हुये जीरो करने कहा गया। महिलाओं से सम्बंधित तथा साइबर सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश देने के साथ ही नशे के पदार्थाे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा किसी भी सूरत में किसी प्रकार का कोई भी नशे का सामान नहीं बिकने के सख्त निर्देश देने के साथ ही नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपियों की तस्दीक करने कहा गया।

नशे के विरूद्ध और भी प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। अवैध रूप से शराब की बिक्री/भण्डारण/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने कहा गया।

थानों में दर्ज प्रकरणों में दीगर राज्यों के आरोपियों को संयुक्त टीमें बनाकर दीगर राज्यों से गिरफ्तार करने कहा गया l इसके साथ ही ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए अधिक से अधिक बालक/बालिकाओं को माह के अंत तक दस्तयाब करने निर्देशित किया गया l

इसके साथ ही व्ही.आई.पी./कानून व्यवस्था ड्यिूटी एवं धरना प्रदर्शन पर बेहतर कार्य कर शांति पूर्ण तरीके से व्ही.आई.पी./कानून व्यवस्था ड्यिूटी एवं धरना प्रदर्शन को संपादित करने भी कहा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments