लूट की वारदात, 24 घंटे के भीतर 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर पुलिस ने थाना टिकरापारा क्षेत्र में हुई लूट की घटना में 24 घंटे के भीतर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों ने देवपुरी क्षेत्र में एक व्यक्ति को धमकाकर मारपीट करते हुए उसका मोबाइल फोन और नगदी लूट ली थी।
इस मामले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और टिकरापारा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
- रामेश्वर चक्रधारी उर्फ मुंडा (20 वर्ष), निवासी लालपुर, रायपुर
- धनेन्द्र चतुर्वेदी (22 वर्ष), निवासी देवपुरी, रायपुर
- समीर बंजारे (18 वर्ष), निवासी सतनामी पारा, देवपुरी
- रोशन उर्फ लक्की बंजारे (18 वर्ष), निवासी सतनाम चौक, देवपुरी
अपराधी पूर्व में भी रहे हैं जेल में
पुलिस के अनुसार, आरोपी रामेश्वर चक्रधारी और धनेन्द्र चतुर्वेदी पहले भी हत्या का प्रयास, बलवा और मारपीट जैसे अपराधों में जेल जा चुके हैं।
टिकरापारा थाना में आरोपियों के खिलाफ धारा 311, 111 बी.एन.एस. तथा आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।