रायपुर । रायपुर में एक बार फिर शराब दुकान में चाकूबाजी की वारदात हुई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बदमाश एक व्यक्ति को घेरकर उससे पैसे लूटने की कोशिश कर रहे हैं, फिर उस पर चाकू से अटैक कर दिया। जिसके बाद पीड़ित घायल अवस्था में पुलिस थाने पहुंचा। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि, यह घटना मंगलवार रात 9:30 बजे की है। योगेश धनगर अपने दोस्त रामधन यादव के साथ शराब खरीदने के लिए देशी शराब भट्टी मोवा गया था। अंदर काफी भीड़ भाड़ था। इस दौरान स्कूटी में 3-4 बदमाश आए। बदमाशों ने योगेश धनगर को जेब में रखे 500 रुपए को लूटने के लिए घेर लिया। जब रामधन और योगेश ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने चाकू से हमला कर दिया।
इस घटना में योगेश के हाथ में चोटें आई है। इसके बाद वो पंडरी पुलिस थाने में गया। उसने देखा कि पुलिस थाने में पहले से ही दो व्यक्ति बैठे हुए थे, वह भी जख्मी थे। बदमाशों ने उनके पीठ में भी चाकू मार कर लूटपाट की थी। दोनों ही घटनाओं में बदमाश वही थे।
बताया जा रहा है कि, इस मामले में पंडरी पुलिस ने FIR दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
दो हफ्ते पहले विधानसभा इलाके कि शराब भट्टी में भी ऐसे ही चाकूबाजी की वारदात हुई थी। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पर अटैक किया था। इसमें एक रोहित सागर नाम के युवक की मौत हो गई थी। जिसका बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष के लड़कों ने पहले पक्ष के हरीश साहू नाम के युवक की हत्या कर दी थी।
इस वारदात की शुरुआत शराब दुकान से हुई थी। इस मामले में पुलिस ने लगभग दर्जनभर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।