Monday, July 7, 2025
HomeBig Breakingपूर्व मुख्यमंत्री का मोबाइल नंबर सार्वजनिक करना निजता का उल्लंघन, उपमुख्यमंत्री विजय...

पूर्व मुख्यमंत्री का मोबाइल नंबर सार्वजनिक करना निजता का उल्लंघन, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पर कांग्रेस का तीखा हमला

रायपुर । छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर साझा करने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने इसे “निजता के अधिकार का खुला उल्लंघन” करार देते हुए राजनीतिक मर्यादा भंग करने का आरोप लगाया।

शुक्ला ने कहा कि “संविधान की शपथ लेकर जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा विपक्षी नेता की निजी जानकारी सार्वजनिक करना न केवल असंवेदनशील है, बल्कि यह उनके व्यक्तिगत अधिकारों पर सीधा हमला है। पहली बार विधायक बने विजय शर्मा को क्षमता से अधिक जिम्मेदारी सौंप दी गई है, जिससे वे अहंकार में मर्यादा लांघ रहे हैं।”

सड़क निर्माण और भ्रष्टाचार पर भी उठे सवाल

कांग्रेस नेता ने राज्य के सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर की 17 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क पहली ही बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बस्तर में बिना सड़क निर्माण के ही दो करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया। बीजापुर में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर एक पत्रकार की हत्या भी हुई, जिसकी जिम्मेदारी तय नहीं हुई है।

शुक्ला ने चुटीले लहजे में कहा, “कवर्धा, बेमेतरा की सड़कें हाईवे कहलाती हैं, तो मंत्रीजी खुद वहां लेट क्यों नहीं जाते , शायद गड्ढों को देखकर उन्हें खुद पता चले कि जनता किस हाल में है।”

केंद्र सरकार के निर्देशों की अनदेखी का आरोप

प्रेस विज्ञप्ति में पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए वीजा रद्दीकरण आदेशों का जिक्र करते हुए यह भी कहा गया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अब तक उन निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। “2000 पाकिस्तानी नागरिक छत्तीसगढ़ आए, जिनमें से 1800 रायपुर में ठहरे। लेकिन कितनों को वापस भेजा गया इसका जवाब आज तक नहीं मिला,” शुक्ला ने कहा।

निजता और राजनीतिक शिष्टाचार पर गहरा सवाल

कांग्रेस ने मंत्री के सोशल मीडिया व्यवहार को भी निशाने पर लिया। सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, “संवैधानिक पदों पर बैठे मंत्री अब आईटी सेल के ट्रोल वर्कर की तरह बर्ताव करने लगे हैं। वरिष्ठ नेता के मोबाइल नंबर को पोस्ट करना लोकतांत्रिक मर्यादा और शिष्टाचार के विरुद्ध है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments