गोंदवारा में जुआ फड़ पर दबिश: 8 आरोपी गिरफ्तार, 12 लाख का मशरूका बरामद
एसएसपी के निर्देश पर जुआरियों के खिलाफ अभियान, 75 हजार कैश और लग्जरी वाहन जप्त।

रायपुर । राजधानी रायपुर में जुआ और सट्टा के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को रायपुर पुलिस की ‘एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट’ (ACCU) और थाना खमतराई की संयुक्त टीम ने गोंदवारा इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मारूति स्टील के पास जुआ खेलते हुए 8 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई और बरामदगी
पुलिस महानिरीक्षक (IG) रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह के सख्त निर्देशों के बाद, पुलिस टीमें लगातार मुखबिरों और सूचना तंत्र के जरिए जुआरियों पर नजर रख रही थीं। इसी कड़ी में मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने गोंदवारा में घेराबंदी कर रेड मारी।
मौके से पुलिस ने 75,500 रुपये नकद बरामद किए। इसके अलावा, जुआरियों के पास से एक चारपहिया वाहन और 7 दोपहिया वाहन भी जप्त किए गए हैं। जप्त किए गए कुल माल (मशरूका) की कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है।
पकड़े गए आरोपियों की सूची:
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल है..
- विक्रम ठाकुर (गुढियारी),
- दीपक ध्रुव (भनपुरी),
- महेश राव (गुढियारी),
- विश्वनाथ साहू (गुढियारी),
- द्वारिका बेलदार (खमतराई),
- गोपाल वर्मा (गुढियारी),
- ईमाम अहमद (भनपुरी)
- पंकज कुमार शर्मा (गुढियारी)
पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना खमतराई में ‘जुआ प्रतिषेध अधिनियम’ के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।



