वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ: विधायक अनुज ने बताया ‘ऊर्जा और संकल्प का मंत्र’, मतदाता पुनरीक्षण को कहा ‘लोकतांत्रिक चेतना का उत्सव’
बोहरही धाम मण्डल की बैठक में शामिल हुए विधायक, युवा मतदाताओं से नाम जुड़वाने की अपील; कार्यकर्ताओं ने लिया सफल बनाने का संकल्प

रायपुर । धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में बोहरही धाम मण्डल की बैठक में विधायक अनुज शर्मा ने कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय भावना और लोकतांत्रिक चेतना का संचार किया। यह बैठक राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य और आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान पर केंद्रित रही।
विधायक अनुज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “वंदे मातरम केवल एक शब्द नहीं है – यह एक मंत्र है, एक ऊर्जा है, एक स्वप्न है और एक पवित्र संकल्प है।” उन्होंने इस राष्ट्रीय गीत को माँ भारती के प्रति ‘भक्ति और आध्यात्मिक समर्पण का प्रतीक’ बताते हुए कहा कि यह हमें इतिहास से जोड़ता है और हमारे भविष्य को यह विश्वास दिलाने का साहस देता है कि “कोई भी संकल्प, कोई भी लक्ष्य हमारी पहुँच से परे नहीं है।”
‘SIR’ – केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, लोकतांत्रिक चेतना का उत्सव
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान पर चर्चा करते हुए विधायक अनुज ने इसे महज एक प्रशासनिक औपचारिकता मानने से इनकार किया। उन्होंने जोर देकर कहा, “यह अभियान केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक चेतना और नागरिक जिम्मेदारी का उत्सव है।“
उन्होंने मण्डल के प्रत्येक कार्यकर्ता से अपने-अपने क्षेत्र में जन-जागरूकता फैलाने का आह्वान किया ताकि हर पात्र नागरिक मतदान सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करा सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की है कि वे 18 वर्ष की आयु पूरी करते ही तुरंत अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं और मतदान के लोकतांत्रिक अधिकार का सदुपयोग करें।
कार्यशाला के अंत में, उपस्थित मण्डल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने में सक्रिय और निर्णायक भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा सहित मण्डल के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।



