हटकेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निगम की विशेष तैयारी,साफ सफाई पर जोर
सावन मास में कावड़ियों की सुविधा हेतु निगम अधिकारियों का निरीक्षण

रायपुर। सावन मास में महादेवघाट क्षेत्र में शिवभक्तों की भारी आमद को देखते हुए नगर निगम जोन 8 द्वारा स्वच्छता, प्रकाश और पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है। महापौर मीनल चौबे व आयुक्त विश्वदीप के निर्देशानुसार जोन कमिश्नर राजेशरी पटेल, जोन अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर एवं वार्ड क्रमांक 69 के पार्षद महेन्द्र औसर ने संयुक्त रूप से क्षेत्रीय निरीक्षण किया।
क्षेत्रीय निरीक्षण के मुख्य व्यवस्था बिंदु इस प्रकार हैं, जिसमें हटकेश्वरनाथ मंदिर परिसर और आस-पास के इलाकों में साफ-सफाई की नियमित निगरानी,प्रकाश व पेयजल सुविधा सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रबंध,प्रतिदिन दर्शन हेतु आने वाले कावड़ियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए विशेष समन्वय है।
निरीक्षण दल में कार्यपालन अभियंता पद्माकर श्रीवास, सहायक अभियंता अमन चंद्राकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन और स्वच्छता निरीक्षक रितेश झा भी उपस्थित रहे।
सावन के पवित्र मास में मंदिर मार्ग पर लगने वाली गुमटी एवं ठेलों को हटकेश्वरनाथ मंदिर से पर्याप्त दूरी पर रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन में बाधा न हो तथा जन सुविधाएं बाधित न हों।
यह पहल शिवभक्तों की आस्था को सम्मान देने के साथ-साथ व्यवस्थात्मक सुचारुता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।