Video: न्यू बलबीर ढाबा में स्वच्छता की उड़ती धज्जियां,भोजन की कटोरी में बिल्ली का मलमूत्र..ढाबा पर उठे सवाल
ग्राहकों ने उठाई स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई की मांग, ढाबा संचालक ने नहीं ली सुध


रायपुर । मैग्नेटो मॉल के आगे स्थित न्यू बलबीर ढाबा में स्वच्छता को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें भोजन के दौरान टेबल पर रखी कटोरी में एक बिल्ली मलमूत्र करती दिखाई दी, जबकि दूसरी बिल्ली टेबल के नीचे घूमती रही। इस दृश्य ने ग्राहकों को हैरान कर दिया और उन्होंने तुरंत वीडियो को इंटरनेट पर साझा कर दिया।
न्यू बलबीर ढाबा में स्वच्छता पर बड़ा सवाल!भोजन के दौरान टेबल पर रखी कटोरी में बिल्ली ने किया मलमूत्र,दूसरी बिल्ली टेबल के नीचे घूमती रही।ग्राहकों ने वीडियो किया वायरल।ढाबा संचालक ने नहीं ली सुध।स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई की मांग।क्या ऐसे ढाबों पर भरोसा करना सेहत से खिलवाड़ नहीं? pic.twitter.com/mmkOO3Bhln
— The 4th Pillar (@pillar_4th) September 16, 2025
ग्राहकों का आरोप है कि ढाबा संचालक ने इस घटना के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। न ही सफाई की व्यवस्था की गई, न ही जानवरों को ढाबे से हटाया गया। इससे भोजन की गुणवत्ता और ग्राहकों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडराने लगा है।
स्थानीय लोगों और ग्राहकों ने स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे ढाबों पर भरोसा करना सीधे तौर पर सेहत के साथ खिलवाड़ है। यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो यह सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के संकेत दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस घटना ने खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता को लेकर प्रशासन की जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या ऐसे ढाबों पर कार्रवाई जरूरी नहीं है, ताकि आम जनता की सेहत सुरक्षित रह सके?