बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का रायपुर में भव्य स्वागत,पुष्पवर्षा और श्रद्धा से गूंजा शहर
शुक्रवारी बाजार में व्यापारियों ने पुष्पवर्षा की, हनुमान मंदिर में पूज्य शास्त्री ने की विशेष पूजा


रायपुर । मध्यप्रदेश के मुरैना में कथा संपन्न कर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार दोपहर राजधानी रायपुर पहुंचे। विवेकानंद टर्मिनल पर उनके आगमन पर युवा समाजसेवी बसंत अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला भारत माता चौक पहुंचा, जहां बरसते पानी में सर्वसमाज, धार्मिक संगठनों और स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के सदस्यों ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धा-सम्मान अर्पित किया।
भारत माता चौक से पूज्य शास्त्री, चंदन और बसंत अग्रवाल के साथ रथ में सवार होकर कथा स्थल की ओर रवाना हुए। पहाड़ी चौक होते हुए जैसे ही काफिला शुक्रवारी बाजार पहुंचा, वहां के व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। गुढियारी मेन रोड, जगन्नाथ मंदिर और परशुराम चौक पर स्थानीय नागरिकों ने रंगोली सजाकर और फूलों की वर्षा कर श्रद्धा भाव प्रकट किया।
पूज्य शास्त्री ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और वहीं से आशीर्वाद भी प्रदान किया। जैसे-जैसे काफिला आगे बढ़ता गया, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई। ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर भक्त नृत्य करते हुए साथ चल रहे थे।
हनुमान मंदिर पहुंचने पर पूज्य शास्त्री रथ से उतरकर मंदिर परिसर में पहुंचे और हनुमंत जी महाराज की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। अवधपुरी मैदान में माधुरी-लरूखी प्रसाद अग्रवाल, अनिता-चंदन अग्रवाल व ऋतु-बसंत अग्रवाल ने आरती उतारकर स्वागत किया। अंततः पूज्य शास्त्री व्यासपीठ पर विराजमान होकर आशीर्वाद प्रदान किया।