पुलिस महानिरीक्षक ने ली समीक्षा बैठक, पदोन्नत अधिकारियों को मिला सम्मान

रायपुर । पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में जिला पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक दो पालियों में संपन्न हुई, जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह सहित जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के प्रथम सत्र में पुलिस महानिरीक्षक ने उप पुलिस अधीक्षक अमन कुमार रमन कुमार झा एवं अजय वर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की। साथ ही निरीक्षक नरेश पटेल, श्रुति सिंह, मंजूलता राठौर और लता चौरे को उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों को शुभकामनाएँ दी गईं।
द्वितीय सत्र में पुलिस महानिरीक्षक ने जिले के पुलिस कार्यों की गहन समीक्षा की। लंबित और गंभीर अपराधों के निपटारे, एनडीपीएस, पशु तस्करी, आबकारी अधिनियम से जुड़े मामलों में फाइनेंसियल इन्वेस्टिगेशन के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, अपराध से अर्जित संपत्ति के अटैचमेंट और जब्त वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया गया।
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार, अवैध पार्किंग, और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। सीसीटीएनएस एवं आई-4 सी पोर्टलों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने हेतु थाना स्टाफ को प्रशिक्षित करने और उन्हें पोर्टल फ्रेंडली बनाने के लिए विशेष पहल करने को कहा गया।
बैठक के दौरान पुलिसिंग के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को रैंक वार चुनौतियों को स्वीकार कर कार्य करने के निर्देश भी दिए गए।