केंद्र की मोदी सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा,कृषि के तीन काले काननू को लेना पड़ वापस:जयसिंह अग्रवाल

0
91

कोटा । खाने के तेल से लेकर, रसोईं गैस, डीजल- पेट्रोलियम पदार्थ व अन्य घरेलू जरूरी चीजों की कमर तोड़ महंगाई का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार की विफलता के खिलाफ प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं बिलासपुर जिला के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोटा विधानसभा के ग्राम अमलिकापा, सल्हेडबरी, नागचुआ से धूमा तक 12 कि. मी जनजागरण पदयात्रा किया गया। गली, मोहल्ले में जन-जन तक पहुचकर, पर्चा बाटकर गाँव के जनता को केंद्र सरकार के नाकामियों से अवगत कराने का काम किया गया जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई है तब से तरह-तरह के नीति से खाद्य समाग्री के मूल्य को बढ़ा कर आम आदमी के जीवन को बेहाल कर दिया है।

इस जनजागरण पदयात्रा में मुख्य रूप से राजस्व मंत्री व बिलासपुर जिला के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष अदित्य दीक्षित शामिल रहे।

ग्रामीण जनों को मंच से सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री व बिलासपुर जिला के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि किसानों की भूमि को हड़पने के लिए मोदी सरकार ने कृषि के तीन काले कानून बनाया था। लेकिन किसानों ने इनकी नीति समझा कर केंद्र सरकार को कृषि बिल वापस लेने में मजबूर कर दिया। मोदी ने किसानों के ऊपर अत्याचार किया काले काननु के विरोध में आंदोलन कर रहे हजारों किसान भइयों का बर्बरता पूर्वक हत्या कर दिया गया देश की जनता मोदी के अत्याचार को न भूलेगी न माफ करेगी।

आगे कहा कि इस अत्याचार करने वाले मोदी सरकार लगतार पेट्रोल-डीजल के मूल्य को बढ़ाकर आम जन को पीड़ा पहुचा रहे है साथ ही आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार ने जितनी संपदा और उपलब्धियां देश को दिया था सबका सौदा किया जा रहा है। रेलवे से लेकर हवाई जहाज, बीएसएनएल से लेकर बैंक व भारतीय जीवन बीमा जैसे संस्थाओं की नीलामी होने की स्थिति है।

जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सभा में उपस्थित ग्रामीण भाई ,बहनों, युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार है इसके बावजूद आज हमें पदयात्रा करना पड़ रहा है इसका कारण केंद्र में बैठी मोदी सरकार है जो गरीब, किसान के थाली से रोटी छिनने का काम कर रही है और महँगाई को आसमान पर पहुचा दिया है, मोदी और महँगाई को गिराना जरूरी है ।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का सरकार बनते ही किसानों का 11 हजार करोड़ का कर्ज माफ 25 सौ रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी , 52 प्रकार के वनोंउपज को समर्थन मूल्य से जोड़ना । कोरोना काल मे निःशुल्क राशन वितरण करना ऐसे कार्य सिर्फ छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही कर सकते है। जिनकी हर योजना नीति गरीब माध्यम वर्गी परिवारों के लिए होता है न कि केंद्र में बैठे मोदी सरकार की तरह जो अपने और अपने उद्योगपति साथियों का तिजोरी भरने के लिए गरीब जनता का जेब काट रहे है ,15 साल से जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब किसान भाई मजबूर होकर आत्महत्या कर रहे थे जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी खुशहाली का लहर दौड़ने लगा और आज प्रदेश के किसान पहले से मजबूत होते जा रहे है। हमारे किसान के बेटा मुख्यमंत्री है जो सबका दर्द भली भांति समझते है, छत्तीसगढ़ के तीज-त्योहार तीजा ,हरेली ,नवाखाई सभी का सरकारी छुट्टियां कर माताओ बहनो को सौगात दिया है।

गौरतलब हो कि अखिल भारतीय कांग्रेस के आवाहन पर बढ़ते महँगाई के कारण व केंद्र सरकार के गलत नीति से परेशान गरीब मजदूर व किसान भइयों को न्याय दिलाने के लिए 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक जिले में पदयात्रा किया जा रहा है आज कोटा विधानसभा के ग्राम अमलिकापा , सल्हेडबरी ,नागचुअ ,से धूमा तक 12 कि. मी जनजागरण पदयात्रा किया गया। जनजागरण पद यात्रा में राजस्व मंत्री व बिलासपुर जिला के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित सुरेश चौहान, आशीष शर्मा, अरूण दुर्वेदी के अलावा भारी संख्या में आम जनता उपस्थित रहे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472