गांजा बेचते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक, 842 ग्राम मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार
पुलिस की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी के आरोप में युवक को खंडहर से दबोचा,40,000 मूल्य की सामग्री जप्त

रायपुर । रायपुर पुलिस के नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एण्टी क्राईम एंड साइबर यूनिट तथा थाना मुजगहन की संयुक्त कार्रवाई में एक युवक को गांजा बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। घटना बोरियाकला स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने खंडहर की है, जहां से 842 ग्राम गांजा सहित 40,000 से अधिक मूल्य की संपत्ति बरामद की गई।
गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजकमल यादव (पिता राजू यादव, उम्र 28 वर्ष) बताया, जो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बोरियाकला, थाना मुजगहन निवासी है। आरोपी के कब्जे से 842 ग्राम गांजा, बिक्री की नकद राशि 1,100 तथा एक मोबाइल फोन जप्त किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस ने नशे के कारोबार पर लगाम लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया है। अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों और एण्टी क्राईम एंड साइबर यूनिट की टीमों को गश्त, सूचना संकलन और कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया ।
राजकमल यादव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 161/25 अंतर्गत धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
- राजकमल यादव, पिता राजू यादव, उम्र 28 साल ,निवासी ब्लॉक 51, म.नं.-113 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी पीली बिल्डिंग बोरियाकला थाना मुजगहन जिला रायपुर।