पिंक गश्त अभियान:महिलाओंऔर बच्चों को कर रहे जागरूक, मनचलो की अब खैर नहीं,एक्शन लेगी पिंक गश्त टीम

0
93

रायपुर । महिलाओं/बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करने हेतु रायपुर पुलिस द्वारा दिनांक 25.11.2021 को पिंक गश्त अभियान मुहिम की शुरूवात की गई है। इस मुहिम के तहत् रायपुर पुलिस के महिला पुलिस अधि./कर्म. द्वारा लगातार रेल्वे स्टेशन, मरीन ड्राईव, बूढ़ा तालाब, कटोरा तालाब, मालवीय रोड़, पण्डरी मार्केट, ऊर्जा पार्क, रायपुरा चैक, राम मंदिर, नेहरू गार्डन, मोती बाग गार्डन, घड़ी चैक, बीएसयूपी काॅलोनी, मौदहापारा एवं न्यू बस स्टैण्ड में आत्म रक्षा (कराटे) के गुण सिखाकर महिलाओं के लिए निडर वातावरण बनाना, महिलाओं को अपराधों से बचने के उपाय बताना, कुछ होने पर पुलिस को आसानी से सम्पर्क करने प्रेरित करना, सोशल मीडिया को लेकर आवश्यक सावधानियों के बारे में बताकर लगभग 2500 महिलाओं/बच्चों को 2000 पाम्पलेट, की-रिंग एवं पेन वितरित कर हेल्पलाइन नम्बर 94791-90167, 94791-91099 प्रचारित कर जागरूक किया जा रहा है।

पिंक गश्त मुहिम के तहत् महिला पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रावास महादेव घाट रायपुर, कन्या छात्रावास धरसींवा, पारस नगर गल्र्स हाॅस्टल, नारी निकेतन छात्रावास, कलेक्टोरेट परिसर, प्रतिज्ञा आश्रय जल विहार कालोनी, कन्या छात्रावास मंदिर हसौद, आरंग, राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग शंकर नगर, दानी गल्र्स हाॅस्टल कालीबाड़ी, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर, प्रयास शासकीय बालिका आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी एवं सी.एस.ई.बी परिसर डंगनिया जाकर महिलाओं एवं लड़कियों को जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

उक्त मुहिम के तहत् अब तक लगभग 4000 महिलाओं/बच्चों को उक्त संबंध में जानकारी दिया जाकर 3500 पाम्पलेट, की-रिंग एवं पेन वितरण कर हेल्पलाइन नम्बर 94791-90167, 94791-91099 प्रचारित कर जागरूक किया जा रहा है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472