नया रायपुर टेक्नो पार्टी में हिंसा: राहुल गवली गैंग पर मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
हाई प्रोफाइल पार्टी में अचानक भड़की हिंसा, शुभम लेखवानी पर हमला, होटल परिसर में गाड़ियों में तोड़फोड़, आरोपी फरार।

रायपुर, 21 दिसंबर 2025 — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नया रायपुर स्थित ऐलसवेयर होटल में शनिवार रात आयोजित एक हाई-प्रोफाइल टेक्नो पार्टी हिंसा में तब्दील हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्टी के दौरान अचानक विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते लाठी-डंडों से हमला और गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू हो गई। इस घटना में शुभम लेखवानी नामक युवक के साथ गंभीर मारपीट की गई। आरोप राहुल गवली गैंग पर लगे हैं, जो मौके से फरार हो गए।
पार्टी में मचा हड़कंप, लोग जान बचाकर भागे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पार्टी का माहौल सामान्य था, लेकिन देर रात कुछ युवकों के बीच कहासुनी के बाद मामला हिंसक हो गया। तेज़ संगीत के बीच अचानक लाठी-डंडों से हमला शुरू हो गया, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और जान बचाकर भागने लगे। होटल परिसर में खड़ी कई गाड़ियों को भी निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की गई।
मंदिर हसौद थाने में दर्ज हुआ मामला
घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पीड़ित शुभम लेखवानी और अन्य उपस्थित लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने होटल परिसर के CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हिंसा में लाठी-डंडों का इस्तेमाल हुआ और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया।
होटल प्रबंधन और आयोजकों से पूछताछ
पुलिस ने होटल मैनेजमेंट और पार्टी आयोजकों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। जांच का फोकस इस बात पर है कि सुरक्षा व्यवस्था में चूक कैसे हुई और क्या आयोजकों ने पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए थे। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
राहुल गवली गैंग पर पहले भी लगे हैं आरोप
सूत्रों के अनुसार, राहुल गवली गैंग पर पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्तता के आरोप लग चुके हैं। पुलिस अब गैंग के सदस्यों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। शहर में इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं, खासकर ऐसे आयोजनों में जहां बड़ी संख्या में युवा शामिल होते हैं।



