रायपुर । पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा पीड़िता को धमकाकर बार-बार शारीरिक शोषण किए जाने की शिकायत पर डी.डी. नगर थाना में मामला दर्ज हुआ था।
कांकेर निवासी एक युवती ने 13 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने फेसबुक के माध्यम से आरोपी चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा से पहचान होने की बात बताई। आरोपी ने खुद को पुलिस विभाग का कर्मचारी बताते हुए युवती को नौकरी दिलाने का वादा किया और अक्टूबर 2024 में कांकेर से रायपुर बुलाया। वहां उसे इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित एक मकान में ले जाकर नशीला जूस पिलाया और बेसुध होने पर दुष्कर्म किया। आरोपी ने इस घटना का वीडियो बनाकर पीड़िता को धमकाया।
कुछ दिनों बाद आरोपी ने फिर युवती को रायपुर बुलाने की कोशिश की। मना करने पर उसने अश्लील वीडियो भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, और गाली-गलौच भी की। डर के कारण युवती रायपुर आती रही, जहां आरोपी ने कई बार उसका शोषण किया।
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(2), 296, 351(3), और 115(2) के तहत अपराध क्रमांक 275/25 दर्ज किया गया। डी.डी. नगर थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
- नाम: चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा
- पिता: समय लाल मिश्रा
- उम्र: 55 वर्ष
- पता: इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, रायपुरा, डी.डी. नगर, रायपुर