प्रधानमंत्री मोदी ने किया छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ: 14,260 करोड़ की सौगात के साथ नए युग का आगाज नया विधानसभा भवन लोकार्पित, अटल प्रतिमा का अनावरण; वाराणसी में भी बनेगा सत्य साईं अस्पताल

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न केवल राज्योत्सव के उपलक्ष्य में है, बल्कि विकसित छत्तीसगढ़ की ओर एक मजबूत कदम को भी दर्शाता है।
श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से की दिल की बात
निर्धारित समय से पहले सुबह 9:22 बजे विशेष विमान से माना एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री का पारंपरिक नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री 64 गाड़ियों के काफिले के साथ सीधे नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी हृदय अस्पताल पहुंचे।
समाज सेवा की मिसाल इस अस्पताल में, जो विगत 13 वर्षों से बिना किसी शुल्क के 20 हजार से अधिक बच्चों के दिल की सफल सर्जरी कर चुका है, प्रधानमंत्री ने दिल की बात कार्यक्रम में भाग लिया।
यहां उन्होंने हृदय रोग से स्वस्थ हुए बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की। बच्चों से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने उनके भविष्य के सपनों के बारे में पूछा। इस पर कोरबा जिले की एक बच्ची ने कहा कि वह भी डॉक्टर बनकर अन्य बच्चों को नया जीवन देना चाहती है।
प्रधानमंत्री अस्पताल की निःशुल्क सेवा से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी ऐसा ही अस्पताल बनाने का बड़ा ऐलान किया। उन्होंने अस्पताल के जल संरक्षण के प्रयासों की भी सराहना करते हुए जल संरक्षण का संदेश दिया।
नवा रायपुर में आध्यात्मिक और राजनीतिक केंद्र का उद्घाटन
श्री सत्य साईं अस्पताल से निकलने के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवा रायपुर के सेक्टर-20 में नवनिर्मित ब्रह्माकुमारी संस्थान के भव्य शांति शिखर रिट्रीट सेंटर ‘एकेडमी फार ए पीसफुल वर्ल्ड’ का उद्घाटन किया। 1.5 एकड़ में फैले इस ध्यान केंद्र पर पीएम मोदी का पारंपरिक रूप से माला और खुमड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
इसके बाद, प्रधानमंत्री नवा रायपुर के सेक्टर-19 स्थित नए विधानसभा भवन पहुंचे। राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जहां उन्होंने एक मां के नाम पेड़ लगाया और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने कुछ ही देर में इस इको-फ्रेंडली और आधुनिक भवन का लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल रमेश डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहे।
यह नया विधानसभा भवन अपनी भव्यता, आधुनिक तकनीकी सुविधाओं और छत्तीसगढ़ की संस्कृति के चित्रण के कारण देश की चुनिंदा अत्याधुनिक विधानसभाओं में शामिल होगा। लगभग ₹273 करोड़ की लागत से बने इस भवन में 200 विधायकों की बैठक क्षमता है।
विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और जनजातीय गौरव का सम्मान
प्रधानमंत्री के आज के कार्यक्रमों में दो महत्वपूर्ण लोकार्पण और शामिल हैं। दोपहर लगभग 1:30 बजे, प्रधानमंत्री शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। यह संग्रहालय राज्य के जनजातीय समुदायों के साहस, बलिदान और देशभक्ति की विरासत को संरक्षित और प्रदर्शित करेगा।
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। इनमें जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव में दो स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्रों के साथ-साथ नवा रायपुर के सेक्टर 22 में एक फार्मास्युटिकल पार्क की आधारशिला शामिल है। साथ ही, पांच नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और बिलासपुर में एक सरकारी आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला भी रखी जाएगी।
सांस्कृतिक हस्तियों से मुलाकात और शुभकामनाएं
रायपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और राज्य के विकास की यात्रा की सराहना की। दोपहर लगभग 2:30 बजे, प्रधानमंत्री औपचारिक रूप से छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होंगे और जनसमूह को संबोधित करेंगे।



